क्या लगेगा मोल तेरा
Kya lagega mol tera
चेतावनी भजन
भजन श्रेणी: चेतावनी भजन
गायक: Sukhdev Muni
भाषा: हिंदी
दोहा
“सतगुरु बिन सोजी नहीं,
सोजी सब गट माय,
रजब मकिरा खेत री,
चिड़िया ने ग़म नाय”
क्या लगेगा मोल तेरा (भजन के बोल)
क्या लगेगा मोल ,
तेरा क्या लगेगा मोल
तु हरि ओम हरि ओम बोल,
तेरा क्या लगेगा मोल
मन रे पवन री घोड़ी,
घोड़ी रे पांच पचेरा
पांचों री वाघ मरोड़,
तेरा क्या लगेगा मोल
क्या लगेगा मोल,
तेरा क्या लगेगा मोल ||
पांचकोष नहीं चलना,
तेरा हाथ पांव नहीं हलना
तु मनरा आपा खोल,
तेरा क्या लगेगा मोल
क्या लगेगा मोल,
तेरा क्या लगेगा मोल ||
मोह माया है ठगनी ,
कोई मत जाणो अपनी
माया रो संगड़ो छोड़,
तेरा क्या लगेगा मोल
क्या लगेगा मोल,
तेरा क्या लगेगा मोल ||
सुखदेव मुनि गावे थारो
फेर जनम नहीं आवे
थू मत कर डावाडोल,
तेरा क्या लगेगा मोल
क्या लगेगा मोल,
तेरा क्या लगेगा मोल ||
🔸 अन्य लोकप्रिय भजन:
Meera भजन |
santwani भजन

🙏
आपके पास कोई भजन हो तो आप हमें हमें ईमेल mybhajanbook2011@gmail.com पर भेज सकते है हम आपके भजन को वेब साइट और एप्लीकेशन लिस्ट में जोड़ देंगे
धन्यवाद 🙏
