ओ तो संसार वीरा घड़ी पलक रो मेलो रे
o to sansar ghadi palak ro melo
( भजन के बोल हिंदी में)
दोहा
“कबीर कमाई आप री कबहु ना निष्फल जाय,
सौ कोशो पिसे धरु मिले अगाड़ी आय”
चेतावनी भजन
ओ तो संसार वीरा घड़ी पलक रो मेलो रे,
एडो रे अवसरियों पासो न्ही रे मिले ||
राम जैसा राजवी आया जुग रे माई रे,
लक्ष्मण सरीखा भाई नही रे मिले ||
हरिशंद्र जैसा दानी राजा आया जुग रे माई रे,
तारावती सरीखी रानी नहीं रे मिले ||
पांडव जैसा राजवी आया जुग रे माई रे,
भीम सरीखा योद्धा नहीं रे मिले ||
मात पिता री कावड़ लेने तीर्थ करवा जावे रे,
श्रवण सरीखा बेटा नहीं रे मिले ||
दोय कर जोड़ 🙏भगत मीरा बाई बोले रे,
संतो रो सँगड़ो वीरा नहीं रे मिले
“बोलो सियावर रामचंद्र भगवान की जय”
o to sansar ghadi palak ro melo= pheladsingh charan
🔸 अन्य लोकप्रिय भजन:
रामदेवजी भजन |
पांडवा भजन

🙏
आपके पास कोई भजन हो तो आप हमें हमें ईमेल mybhajanbook2011@gmail.com पर भेज सकते है हम आपके भजन को वेब साइट और एप्लीकेशन लिस्ट में जोड़ देंगे
धन्यवाद 🙏
