एडा एडा वचन संभालों मेरे सावरा
Eda Eda vacan smabhalo mere sawra (भजन हिंदी में)
दोहा
रामा मोरी राखजो, अबके डोरी हाथ
ओर कोई नहीं आश्रो प्रभु आप बिना रघुनाथ
देसी भजन
एडा एडा वचन संभालों मेरे सावरा,
हर दम बातों है थोरी
साँभलों नी कीर्त भजो भव तारण,
एक अरज सुन ले मरी ओ ||
पहला पहला नाम तुम्हारा दाता सिमरू,
रिद्धि सिद्धि देवो गणपत स्वामी,
भक्त के काज भूप ने दलिया,
पहलाद उबारियो पल माई ||
एडा एडा वचन संभालों मेरे…||
पांच पांडव ने सती द्रोपदा,
सतवन्ती कुंता माजी,
सत्तडा रे कारण हिमालय जाय गलियां,
जाय मालिया स्वर्ग माय ||
एडा एडा वचन संभालों मेरे…||
राजा हरिशंद्र रानी रे तारा दे,
बाल रोहितदास सत धारी,
सतड़ा रे कारण हाटो हाट परा बिकिया,
जाय भरिया नीच घर पानी ||
एडा एडा वचन संभालों मेरे…||
बालियों रा बीज दुर्योधन दीधा,
घर वावो पांडवो थोरे,
पांडवे तो प्रीत सांवरिया भाई से राखी,
आंबो उगायो पल माई ||
एडा एडा वचन संभालों मेरे…||
जद अजमल जी होता बाजिया ,
मालिक थोरो भजन कियो,
करनी के काज कृष्ण बन घर आया,
आवे रणुजे अवतार लियो ||
एडा एडा वचन संभालों मेरे…||
कुण लोभियों कुण लालची,
कुण करणी के है सांचों
मन रे लोभियों मन रे लालची,
मन करणी रो है सांचों,
बगसोजी अर्ज़ करे धणीयो ने,
राम का भजन कर के सांचों ||
एडा एडा वचन संभालों मेरे…||
Eda Eda vacan smabhalo mere sawra= Jog bharti
🔸 अन्य लोकप्रिय भजन:
हर भज हर भज हीरा परख ले
वण व्यापारी मारा सतगुरु आया |

🙏
आपके पास कोई भजन हो तो आप हमें हमें ईमेल mybhajanbook2011@gmail.com पर भेज सकते है हम आपके भजन को वेब साइट और एप्लीकेशन लिस्ट में जोड़ देंगे
धन्यवाद 🙏
