जन्म देने वाले इतना तो बोल रे
JANAM DENE WALE ITNA TO BOL RE
( भजन के बोल हिंदी में)
जन्म देने वाले इतना तो बोल रे,
कैसे चुकाऊं इन
सांसों का मोल रे,
जन्म देने वाले इतना तो बोल रे ||
तेरी कृपा से मिला मुझको ये तन,
जिसमें बसाऊ तुझे दिया है वो मन,
तन की तो खोली,
आंखे मन की भी खोल रे,
जन्म देने वाले इतना तो बोल रे ||
मैंने किया न कोई दान धर्म ,
छल से भरे है मेरे सारे कर्म
नाम भुलाया मैंने,
तेरा अनमोल रे,
जन्म देने वाले इतना तो बोल रे ||
मद में हमेशा रहा में तो चूर चूर,
मन्दिरों से भगवान मैं रहा दूर दूर,
किसी से न बोली मैंने,
दो मीठे बोल रे,
जन्म देने वाले इतना तो बोल रे ||
END
JANAM DENE WALE ITNA TO BOL RE = KUMAR SATYAM
🔸 अन्य लोकप्रिय भजन:
मुसाफिर मत ना भटके रे |
मत कर भोली आत्मा नुगरा रो संग

