मेरे गणराज आये है
Mere Ganraj aaye hei( हिंदी भजन के बोल)

👉
सजा दो घर को गुलशन सा,
मेरे गणराज आये है
लगी कुटिया भी दुल्हन सी,
मेरे गणराज आये है

सजा दो घर को गुलशन सा,
मेरे गणराज आये है ||

उमड़ आयी मेरी अखियां,
देखकर अपने बाबा को
हुयी रोशन मेरी गलिया,
मेरे गणराज आये है

सजा दो घर को गुलशन सा,
मेरे गणराज आये है ||

तुम आकर फिर नही जाना,
मेरी इस सुनी दुनिया से
कहता हु हर दम यही सबसे,
मेरे गणराज आये हैं

सजा दो घर को गुलशन सा,
मेरे गणराज आये है ||

पखारो इनके चरणों को,
बहाकर प्रेम की गंगा को
बिछा दो अपनी पलकों को,
मेरे गणराज आये है

सजा दो घर को गुलशन सा,
मेरे गणराज आये है ||

लगी कुटिया भी दुल्हन सी,
मेरे गणराज आये है
सजा दो घर को गुलशन सा,
मेरे गणराज आये है ||

Mere Ganraj aaye hei-singer

🔸 अन्य लोकप्रिय भजन:
MEERA भजन |
GANESH भजन

Mere Ganraj aaye hei | सत्संग और हिंदी भजन के बोल

🙏

आपके पास कोई भजन हो तो आप हमें हमें ईमेल mybhajanbook2011@gmail.com पर भेज सकते है हम आपके भजन को वेब साइट और एप्लीकेशन लिस्ट में जोड़ देंगे
धन्यवाद 🙏

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top