सत्संग करणी रे सत्संग री महिमा
Satsang karni re (भजन हिंदी में)
देसी भजन
सत्संग करणी रे, सत्संग री महिमा,
वेदा वरणी रे, सत्संग करनी रे ||
सत्संग किनी मीराबाई,भोजा जी ने परणी रे,
गुरु मिलिया रविदास जी, कृष्ण वरणी रे।
सत्संग किनी राजा भरतरी,छोडी पिंगला परणी रे,
धिन धिन उण मात पिता ने, जायो जरणी रे ||
सत्संग कीनी धनाभगत री तुंबा मोती वर्णी रे,
बीज बाट सन्तो ने दिया, पूरब करणी रे ||
सत्संग किन्नी विश्वामित्रजी,पलभर अर्पण किनी रे,
एक पलक सत्संग में बैठीयो, सत्संग करणी रे ||
कल्याणभारती सतगुरू मिलिया,सोची शब्दा वर्णी रे
बर्मानन्द भजन कर बन्दा, भव दुख हरणी रे ||
Satsang karni re = Mangilal gadri
🔸 अन्य लोकप्रिय भजन:
माता जी भजन
गजानंद भजन |

🙏
आपके पास कोई भजन हो तो आप हमें हमें ईमेल mybhajanbook2011@gmail.com पर भेज सकते है हम आपके भजन को वेब साइट और एप्लीकेशन लिस्ट में जोड़ देंगे
धन्यवाद 🙏
